एक नई सोच, एक नई धारा

दुःखद : एक हँसता सूरज ढल गया, मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, जानी मानी हस्तियों ने जताया शोक

20230309 104206

मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है। बताया गया है कि सतीश कौशिक का बुधवार रात निधन हो गया। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल की मोर्चरी में है। पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। निधन से एक दिन पहले ही उन्होंने होली के जश्न को लेकर ट्वीट भी किया था। अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे। जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की।

20230309 104206


अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने ड्राईवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।” इससे पहले अनुपम खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर करीब 3 बजे अभिनेता का शव मुंबई पहुँच जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति”

Screenshot 2023 0309 104309

कंगना रणौत ने कही ये बात

‘कंगना रणौत ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा, “आज मेरी सुबह इस भयानक खबर के साथ हुई। वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक थे। सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उनको इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।”

Screenshot 2023 0309 104139

मुख्यमंत्री योगी ने दिए श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया “प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

Screenshot 2023 0309 104110
eक़