एक नई सोच, एक नई धारा

कंपनी क्वार्टर को धवस्त किए जाने के बाद शिफ्ट हुए कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में अपडेट करने के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई

IMG 20240813 WA0000
IMG 20240813 WA0001

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिला अंतर्गत संचालित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर कंपनी क्वार्टर धवस्त किए जाने के बाद स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित करने के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई । समीक्षा में पाया गया कि 87 बूथों में कंपनी क्वार्टर ध्वस्त किए गए जिसमें अबतक मात्र 3 बूथ से संबंधित डाटा ही संबंधित कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराया गया है । कार्य प्रगति असंतोषजनक पाया गया तथा सभी कंपनी प्रबंधन को और 5 दिनों का समय देते हुए दिए गए प्रपत्र में कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई ।

IMG 20240309 WA00281

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओं का घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान कई कम्पनियों के आवासीय क्वार्टर ध्वस्त किए जाने तथा कर्मियों द्वारा क्वार्टर खाली कर अन्यत्र स्थानान्तरित होने की जानकारी मिली थी। वैसे मतदाताओं का बी.एल.ओ. द्वारा सत्यापन करने अथवा नियमानुसार कार्रवाई करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होने सभी कंपनी प्रबंधन से कहा कि 48-जमशदेपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी वि.स तथा 45- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित कंपनी प्रबंधन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए मतदाता सूची पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपने स्थानांरित कर्मियों का वर्तमान पता / फोन नंबर उपलब्ध करायें जिससे उन्हें नोटिस दिया जा सके। उन्होने कहा कि स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण के लिए जरूरी है कि सभी कंपनी प्रबंधन एवं मतदाता इस अभियान में अपनी परस्पर सहभागिता दिखायें जिससे आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

IMG 20240309 WA00271

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए एब्सेंट, शिफ्टेड व डेथ मतदाताओं की सूची से कंपनियां अपने एचआरएमएस से मिलान कर नया पता या फोन नंबर उपलब्ध करायेंगी जिससे किसी एक स्थान के मतदाता सूची से उनका नाम निर्वाचन आयोग के नियमानुसार पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपित किया जा सकेगा । 1950 हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए मतदाता स्वयं अपने पूर्व के निवास स्थान से नाम विलोपन करा सकते हैं।

IMG 20240309 WA00261

बैठक में अपर उपायुक्त श्री योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, एलआरडीसी श्री गौतम कुमार, एसडीएम धालभूम श्रीमती पारूल सिंह, टाटा स्टील, जुस्को, टाटा कमिंस, टाटा पॉवर, टाटा मोटर्स, तार कंपनी, एचसीएल/आईसीसी मऊभंडार, यूसीआईएल व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।