एक नई सोच, एक नई धारा

जोड़ाघर के सेवादार लखविंदर सिंह का हेमकुण्ड साहिब गए जत्थेदारों ने ऋषिकेश में किया अंतिम संस्कार

IMG 20230529 WA0004

जमशेदपुर : टेल्को गुरुद्वारा जोड़ाघर के सेवादार सरदार लखविंदर सिंह का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश में सम्पन्न हुआ। जमशेदपुर से सोमवार को हेमकुण्ड साहिब गए जत्थेदारों ने मिलकर उनका अंतिम संस्कार किया। गौरतलब हो कि टेल्को रोड नम्बर 2 निवासी सरदार लखविंदर सिंह का निधन सोमवार को उत्तराखंड के हेमकुण्ड साहिब में हो गया था, जिसके बाद उनके शव को 1 जून को जमशेदपुर लाने की प्रक्रिया की जा रही थी, किन्तु सोमवार को जमशेदपुर से हेमकुण्ड साहिब के लिए श्री हेमकुण्ड साहिब सेवक जत्था के नेतृत्व में रवाना हुए जत्थेदारों ने उनका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद स्वर्गीय लखविंदर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके बेटे भी वहाँ पहुँच गए थे और सभी के सहमति से उनका संस्कार किया गया।

इस दुःखद मौके पर जत्थे के हरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रॉकी सिंह, रंजोत सिधु, सन्नी सिंह बरियार, मनप्रीत सिंह मन्नी, उपकार सिंह बंटू, युवराज सिंह इत्यादि शामिल थे।