घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत चुकरीपाड़ा गांव निवासी डुइका मुर्मू की बड़ाजुड़ी स्थित विकास अग्रवाल के ईट भट्टा में काम करने के दौरान भट्टा में ही मंगलवार की सुबह अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण चक्कर खा कर गिर गया. उसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजन पांच लाख मुआवजा की मांग करने लगे. परिजन का कहना था कि कार्यस्थल पर मजदूर की मौत हुई है. परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.

ग्रामीणों की सूचना पर घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व धालभूमगढ़ के जिला परिषद सदस्य हेमन्त मुंडा अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचे. दोनों जिला परिषद सदस्य ने द्विपक्षीय वार्ता कराया. वार्ता के बाद परिवार के आश्रित को दो लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इस मौके पर मृतक की पत्नी छिता मुर्मू, पुत्र दिनेश मुर्मू,भाजपा नेता शिवरतन अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

