जमशेदपुर : आज बारीडीह बस्ती बजरंग चौक स्थित जगदम्बा मेडिकल के ऑनर पिंटू सिंह के घर के सामने से एक बाइक चोरी हो गई है। पिंटू सिंह भाजपा किसान मोर्चा, बारीडीह मंडल के अध्यक्ष और समाज के बहुचर्चित व्यक्तित्व हैं। उनकी सिल्वर कलर की स्प्लेनडर प्लस बाइक जिसका नंबर JHO5 CP 7238 है, आज सुबह के 8:55 बजे उनके घर के सामने से ही चोरी हो गई।
आजकल समाज में बढ़ रहे चोरों के आतंक से चिंतित बारीडीह बस्ती, प्रगति नगर, बजरंग चौक के समस्त निवासियों के तरफ से पिंटू सिंह ने स्थानीय और जिला प्रशासन से अपील की है कि उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।



