एक नई सोच, एक नई धारा

छपरा में तेजस्वी यादव का BJP पर कड़ा प्रहार, बताया डस्टबिन, मुद्दों पर चुन-चुनकर सुनाया

n58553945817086194584604b74b31564f51b1c6c8d03a3dcaeeb0464c8f0feb97467d8c7a6e2814cd7ccc3

छपरा में आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन छपरा के मढ़ौरा पहुंचकर लोगों के बीच अपनी बात रखी.

तेजस्वी प्रसाद यादव ने 17 महीने के कार्यकाल को बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरी कैसे दी जाएगी, पैसा कहां से आएगा? हम लोग आए तो एक साथ दो लाख लोगों को सिर्फ शिक्षा विभाग में नौकरी दी. आगे उन्होंने बीजेपी को डस्टबिन कहते हुए कहा कि सभी दलों के कचरा को इकट्ठा कर रहे हैं.

‘मेडल जीतने वालों को नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया’

विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने इन्होंने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई. इसमें खेल कर मेडल जीतने वालों को नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया है. इसमें खेल का मेडल जीतने वालों को नौकरी देने की बात कही गई है. कला संस्कृति विभाग और खेल विभाग के मंत्री रहे जितेंद्र राय और उन्होंने श्रेष्ठ कलाकारों को भी नौकरी देने की व्यवस्था बनाई है.

IMG 20240102 WA00521

बिहार के विकास के लिए हम काम करेंगे- तेजस्वी यादव

आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने समर्थकों कहा कि तीन मार्च को सब लोग पटना आए. लालू प्रसाद यादव के द्वारा आप सभी को बुलाया गया है. आगे की रणनीति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको और कुछ नहीं बस आप लोगों का साथ और बिहार के विकास के लिए हम काम करना है. बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय के द्वारा किया गया था. इस दौरान तेजस्वी यादव मढ़ौरा में 40 मिनट मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755