एक नई सोच, एक नई धारा

सारजामदा निवासी दयालाल मुखी के लापता मामले में सुमन कारूवा ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की

IMG 20240926 WA0015
IMG 20240926 WA0014

जमशेदपुर : सारजामदा निवासी दयालाल मुखी विगत ढाई वर्षो से लापता है। इस मामले में मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि परसूडीह थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन पत्र के मामले दर्ज कर अब तक आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। परिवार वाले दयालाल मुखी के घर आने के आश में है।

IMG 20240309 WA0028

ज्ञात हो कि ढाई वर्ष पूर्व श्रवण कुमार साह, मो नंबर 8538925784 वाहन चालक,उम्र 47 वर्ष पिता स्वर्गीय सुदामा साह पता जोजोबेड़ा, कृष्णा नगर हनुमान मंदिर के पास, थाना – गोविंदपुर,पो- राहरगोड़ा, पूर्वी सिंहभूम, स्थाई पता गोपालगंज, गांव -मतेया, थाना – कुचायकीट, पोस्ट – कुचायकीट, जिला – गोपालगंज, बिहार निवासी ने वाहन चलाने सिखाने का प्रलोभन देकर अपने संग पूणे ले गये थे और श्रवण कुमार साह कह रहें कि मैं दस बारह दिनों बाद डिमना चौक जमशेदपुर में छोड़ दिये जबकि आज तक दयालाल मुखी घर नहीं पहुंचा। दयालाल मुखी के परिवार वाले द्वारा श्रवण कुमार साह, वाहन चालक से पूछताछ करने पर कभी बदाम पहाड़ में, कभी संबलपुर में होने का बोलकर गुमराह कर रहे।

IMG 20240309 WA00271

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मानवाधिकार सहायता संघ अंतर्राष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एस एस पी जमशेदपुर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, इस संदर्भ में निपेन मुखी ने शिकायत कोषांग में भी दर्ज की है।

IMG 20240309 WA00261