एक नई सोच, एक नई धारा

सुंदरनगर : इनकम टैक्स अफसर बनकर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी

dca80c372ff5ffca443b61cb50699d0ceefb9ec85a6b2fe10d783836f9dcb717.0

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत जोंड्रागोड़ा निवासी एम मेरी के घर में आयकर विभाग अधिकारी बन डकैती करने वाले चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला के तितिरबेला निवासी अजय पूर्ति, पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर निवासी कांडे तिरिया, कमलेश तिरिया और मुसाबनी निवासी प्रमित पूर्ति शामिल है. (जारी…)

IMG 20230920 WA0008
IMG 20230708 WA00573

जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना में कई लोग शामिल थे पर फिलहाल चार लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि डकैतों के पास सूचना थी कि एम मेरी के घर करोड़ों रुपए है. एक माह पूर्व से आरोपियों ने प्लानिंग शुरू की और अन्य लोगों को छापेमारी के लिए तैयार किया. (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1
629130185e0609d54e3dabedf7f4464a021e7269a76fc5903b20ae7c38272eb5.0

उन्होंने बकाया कि 24 सितंबर की सुबह सभी तीन कार पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे पर उनके हाथ कुछ नही लगा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने जिला छोड़ दिया और चाईबासा चले गए. कुछ राज्य के बाहर भी चले गए. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों के अलावा भी कुछ और लोग शामिल है जिसकी गिरफ्तारी की जानी है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया गया है. (जारी…)

IMG 20230802 WA00752

हालांकि, डकैती किए गए नकद और गहने अब तक नहीं बरामद किए गए है. सभी आरोपी फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. सभी आयकर अधिकारी बनकर एम मेरी के घर पर घुसे और सबसे पहले घर का दरवाजा बंद करते हुए घर पर मौजूद एम मेरी से उसका मोबाइल ले लिया. एक महिला समेत तीन लोगों ने एम मेरी और उसकी बेटी को बंधक बना लिया और आधे घंटे तक घर में पैसों की तलाश करते रहे. अंत में जब्ती सूची बनाकर एम मेरी से साइन करवाया और फिर कार पर बैठकर फरार हो गए.