एक नई सोच, एक नई धारा

89,441सरकारी स्कूल बंद हुए पुनः खोलने की योजना बनाई जाय : सुमन

1001811065

सरायकेला : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत में सरकारी स्कूलों की संख्या (2014 – 2015) में 11,07,101 थी जो वर्तमान में (2023 – 2024) में 10,17,660 है, 89,441 स्कूल बंद कर दी गई। सबसे ज्यादा विद्यालय उत्तर प्रदेश में 25,126, मध्य प्रदेश में 29,410, जबकि इस अवधि में निजी स्कूलों की संख्या 2,88,164 से 3,31,108 हो गई निजी स्कूलों की संख्या में 42,944 वृद्धि हुई है। श्रीमती कारूवा ने बंद हुए 89,441 सरकारी विद्यालय पुनः खोलने की मांग की है। जिससे समाज के गरीब, पिछड़े, शोषित पीड़ित वर्ग के दलित बच्चे शिक्षा से वंचित न हो। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें हर हाल में शिक्षा प्राप्त हो।