
जमशेदपुर : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह कि है की धातकीडीह तालाब के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। जिससे गरीब लाल के मृत्यु एवं पूर्व में धातकीडीह बस्ती के मुखिया सुरेश मुखी एवं एक धातकीडीह की महिला के भी डुबकर मृत्यु का रहस्य का उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन आगे इस तरह की घटना घटित न हो और यदि दुर्भाग्यवश कोई घटना घटित होती है तो उसका उद्भेदन हो सके।इस तरह के मृत्यु पर विराम लगाने के लिए कमरकस कर प्रशासन को जांच करनी चाहिए। इस मामले का सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल की जानी चाहिए।


