एक नई सोच, एक नई धारा

अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की रहस्यमय तरीके से मृत्यु की जांच को लेकर सुधीर कुमार पप्पू ने बार एसोसिएशन को लिखा पत्र

IMG 20240426 WA0001 1
274d1f2e6812a030c071c72442817f94a74c992104e4229254e0db795a68f143.0

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के वकील प्रवीण कुमार दुबे (41 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में जयपुर के चित्रकुट थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल रावल नामक होटल में तड़के करीब तीन बजे मिला। जिसकी जानकारी मिलने के बाद शहर के वकीलों ने इसकी निष्पक्ष जांच को लेकर आवाज़ उठानी शुरू कर दी।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

इसी बाबत अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाम पत्र लिखते हुए कहा कि “हमारे जमशेदपुर बार एसोसिएशन के युवा साथी अधिवक्ता श्री प्रवीण कुमार दुबे की मौत रहस्यमय तरीके से राजस्थान जयपुर में हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह होटल में ठहरे थे और वहां बालकोनी से गिर गए। मेरा स्पष्ट मानना है कि उनके साथ अनहोनी हुई है और इसकी जांच गहराई से होनी चाहिए।”

IMG 20240309 WA00261 1

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि “अध्यक्ष, महासचिव एवं संपूर्ण कमेटी से मेरा आग्रह है कि एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर के जिला उपायुक्त एवम वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले और श्री प्रवीण कुमार दुबे की मौत प्रकरण की गहन जांच की जरुरत पर बल दे।
“जिला प्रशासन से आग्रह किया जाए कि जमशेदपुर के वकील समुदाय की भावना को ध्यान में रखते हुए जयपुर की पुलिस से संपर्क कर उनसे गहन और विधि विज्ञान के अद्यतन तरीके से जांच करने का आग्रह किया जाय। जिससे परिवार एवं वकील समुदाय को पूरी तसल्ली हो। यदि अपराधिक घटना कारित की गई है तो अपराधी को उसके तार्किक परिणाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।”