एक नई सोच, एक नई धारा

उप-निरीक्षक भानु प्रताप की रिमांड अवधि खत्म, भेजे गए जेल

IMG 20240217 WA0038

राँची : जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार बड़गाईं अंचल का निलंबित उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो गई। जिसके बाद उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने 22 फरवरी तक के लिए भानु को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया.

IMG 20240102 WA00521

ईडी ने भानु प्रताप को रिमांड पर लेकर कुल 12 दिनों तक पूछताछ की. भानु प्रताप पहले से ही बरियातू की सेना की जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद है. ईडी ने उन्हें इस मामले में भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ईडी हेमंत सोरेन एवं भानु प्रताप को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर रही थी, क्योंकि भानु प्रताप के आवास से ही बरामद दस्तावेज व उसके मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 6 /2023 दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है. इस मामले भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन और अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755