एक नई सोच, एक नई धारा

काशीडीह हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पुरुलिया विज्ञान केंद्र का भ्रमण

IMG 20240812 WA0000
IMG 20240811 WA0005

जमशेदपुर : विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को काशीडीह हाई स्कूल के 50 विद्यार्थियों को पुरुलिया विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। 9 अगस्त “नागासाकी दिवस” के अवसर पर पुरूलिया विज्ञान केंद्र में सर्वप्रथम विद्यार्थियों को एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई जिसमें द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान के दो शहरों पर परमाणु बम के हमले एवं उससे हुए हानि से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों ने तारामंडल से विभिन्न तारों एवं नक्षत्रों को जाना उसके बाद थ्री डी शो के माध्यम से ब्रह्मांड को समझने की कोशिश की।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

विज्ञान के अनेक आश्चर्यचकित करने वाले मॉडलों ने बच्चों की जिज्ञासा को और बढ़ाया। नागासाकी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह भ्रमण प्रभारी शिक्षक कमलेश ओझा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

IMG 20240309 WA00261