एक नई सोच, एक नई धारा

राजेन्द्र विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों ने जमकर काटा बवाल, फेल करने का शिक्षकों पर लगा आरोप

6015ef3a5a62fe6e8b34fdb601a9e460e2112a06eda7febf35f6464f041e6535.0
ab6ec89c2ca5d8618bc12d026a5b1ac9a7eaed7bc050efb00f2b9a0191930547.0

जमशेदपुर :जमशेदपुर के राजेन्द्र विद्यालय में उस समय हंगामा तेज हो गया जब राजेंद्र विद्यालय के कक्षा 9 वीं तथा 11 वीं कक्षा के अधिकतर छात्रों कों फेल कर दिये जाने की खबर आयी। विद्यालय परिसर में इसके विरोध मे छात्रों तथा अभिभावकों ने मिलकर खूब बवाल काटा, साथ ही इसका पूरा दोष स्कूली शिक्षकों तथा स्कुल प्रबंधन पर लगाया।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

बता दें विगत दिनों स्कूलों की परीक्षा संपन्न हुई थी और परिणाम आने पर स्कुल के दोनों ही कक्षा के अधिकतर छात्रों कों 2 से लेकर 10 अंकों के लिए फेल कर दिया गया। ऐसे में छात्रों तथा अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर बवाल काटा, अभिभावकों की माने तो वें अपने बच्चों कों विद्यालय पढ़ने के लिए भेजते हैं और उन्हें शिक्षित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है और वो उसे नहीं निभा रहें हैं और छात्रों कों फेल किया जा रहा है।

IMG 20240309 WA0026