एक नई सोच, एक नई धारा

अमरनाथ में ड्यूटी पर तैनात गिरिडीह का जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद

7b98b097da48c89dfdb1874256f89d8ad1313fef4fc87cac7c003624ec19a0c0.0

गिरिडीह : इस वक्त बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के अमरनाथ के पुलवामा से आ रही है, जहां अवंतीपुरा में आज (शनिवार) सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गिरिडीह का एक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवान देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाले अजय कुमार राय हैं।

अजय कुमार राय फिलहाल गिरिडीह के सिरसिया के पटेल नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। सुबह-सुबह पुलवामा के अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय नामक जवान की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह देश के लिए शहीद हो गए। (जारी…)

IMG 20230708 WA0057

घटना की जानकारी जैसे ही अजय कुमार राय के परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ भी उमड़नी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि शहीद जवान अजय कुमार राय की 2017 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी और हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी। आज सुबह 12 से 3 बजे तक वे ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इसी दौरान अचानक आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय शहीद हो गए। घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय व पत्नी स्वाति के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा।

AddText 08 02 01.40.24