एक नई सोच, एक नई धारा

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर शंख मैदान में सौदर्यीकरण का काम कल से, छह दंडाधिकारी व फोर्स तैनात

सूर्य मंदिर
सूर्य मंदिर

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित शंख मैदान में सौदर्यीकरण का काम 24 जून से शुरू किया जाना है. इस पर सूर्य मंदिर कमेटी की आपत्ति व विरोध को लेकर धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारूल सिंह ने छह दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की है. इसमें पांच दंडाधिकारी (जमशेदपुर अक्षेस के दो विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, अरविंद तिर्की, एइ सचिन झा, जेइ नितेश कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती) को शंख मैदान के चारों ओर और वरीय दंडाधिकारी के रूप में धालभूम अनुमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित प्रकाश की तैनाती की है.

IMG 20240309 WA00281

गौरतलब हो कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के ठीक बगल स्थित पूर्व में विधायक फंड से यहां स्वीमिंग पुल का निर्माण हुआ है, लेकिन सौदर्यीकरण, पौधरोपण समेत अन्य काम बाकी है. वहीं सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी धार्मिक स्थल के समीप विधायक फंड से स्वीमिंग पुल आदि का कड़ा विरोध करते हुए जिला प्रशासन को पूर्व में लिखित रूप से अवगत करा चुका है.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261