
जमशेदपुर : बिरसा नगर जोन नंबर 5 में सार्वजनिक साई मंदिर में साई महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। भक्तजनों द्वारा साई पालकी निकालकर गाजे बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। ज्ञात हो कि विगत 19 फरवरी 2013 से साई पालकी निकालकर धूमधाम से पूजा अर्चना किया जाता आ रहा है। साई मंदिर के मुख्य पुरोहित सुनील उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चारण विधि विधान से पूजा की गयी। इस दौरान संस्थापक श्रीमती भवानी पात्रों, शिवा पात्रों, बिशा पात्रों, सुरेश कारूवा, रंजन कारूवा, मनोज सिंह, अमीत कारूवा, अमन राव, गिरिधर नायर, सौरभ राय, श्याम राव सहित साई परिवार हजारों की संख्या में क्षेत्र भ्रमण में शामिल हुए।


