एक नई सोच, एक नई धारा

सलूट तिरंगा के सद्यः अमीर गद्दी ने जन्मदिन को बनाया सेवा दिवस, गरीब व असहाय बच्चों के बीच किया पुस्तक वितरण

1002152681

सलूट तिरंगा संगठन के सद्यः अमीर गद्दी ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाकर एक सराहनीय पहल की। इस अवसर पर गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच किताबों और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किताबें बच्चों के भविष्य को संवारने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। साथ ही उन्होंने सलूट तिरंगा संगठन द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

1002152681


सद्यः अमीर गद्दी ने कहा कि जन्मदिन को केवल उत्सव तक सीमित न रखकर सेवा दिवस के रूप में मनाना ही समाज के प्रति सच्ची जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ना उनका निरंतर प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के सभी सदस्यों ने शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे भी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।