सलूट तिरंगा संगठन के सद्यः अमीर गद्दी ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाकर एक सराहनीय पहल की। इस अवसर पर गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच किताबों और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किताबें बच्चों के भविष्य को संवारने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। साथ ही उन्होंने सलूट तिरंगा संगठन द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

सद्यः अमीर गद्दी ने कहा कि जन्मदिन को केवल उत्सव तक सीमित न रखकर सेवा दिवस के रूप में मनाना ही समाज के प्रति सच्ची जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ना उनका निरंतर प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के सभी सदस्यों ने शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे भी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।











