एक नई सोच, एक नई धारा

गोलमुरी पार्क में युवकों का हंगामा व पथराव, पुलिस ने जब्त किए गाड़ी

IMG 20240220 WA0041

जमशेदपुर : जमशेदपुर में गोलमुरी क्लब के पास स्थित पार्क में मंगलवार की शाम युवकों ने टहलने आयी महिला व युवतियों के साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक युवकों ने पार्क में पहले हंगामा मचाया और क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद महिला व बच्चों ने विरोध किया तो युवकों ने उनपर पत्थर चलाये. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. बस्तीवासियों की सूचना पर पुलिस को आता देख युवक भाग निकले.

IMG 20240102 WA00521

पुलिस ने युवकों की दो बाइक (जेएच05एएम 5279 और जेएच05डीक्यू 8709) और एक मोबाइल जब्त किया है. पत्थरबाजी में सुखदीप सिंह, जसपाल सिंह के अलावा कुछ महिलाएं भी घायल हुई हैं. लोगों के अनुसार पार्क में बाहरी युवक अड्डाबाजी और नशा का सेवन करते हैं. पुलिस शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती. इससे युवकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यहां महिलाओं के साथ छेड़खानी आम बात है. पुलिस जब्त बाइक और मोबाइल के आधार पर युवकों का पता लगा रही है.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755