एक नई सोच, एक नई धारा

सरायकेला-कांड्रा रोड में हुआ सड़क दुर्घटना, तीसरी धारा की टीम ने पहुँचाया टी.एम.एच.

IMG 20230301 WA0002

जमशेदपुर: सरायकेला-कांड्रा रोड में कोलाबिरा के पास मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हुई। जिसमें बाइक सवार चक्रधरपुर निवासी अमन प्रधान बुरी तरह से घायल हो गए। इसी दौरान उस रास्ते से तीसरी धारा की टीम लौट रही थी और रास्ते मे पड़े अमन प्रधान को देखा, जहाँ कुछ स्थानीय लोग पहले से मौजूद थे। स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस की कई बार फोन करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं पहुँची तब तीसरी धारा की टीम ने एम्बुलेंस इंचार्ज से बात कर तत्काल रूप से एम्बुलेंस को बुलाया गया और घायल अमन को टीएमएच में भर्ती कराया गया।

IMG 20230301 WA0002

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति उषा मार्टिन में कार्यरत था और अपबे काम से निकलने के बाद वह अपने घर जा रहा था जिसके दौरान यह दुर्घटना घटी। घटना स्थल पर कोलाबिरा टीओपी के एस आई राम अवतार साईं, तीसरी धारा के कानूनी सलाहकार आर.जी. प्रसाद, संवाददाता रविंदर सिंह, रिपोर्टर रोहित कुमार एवं स्थानीय लोग मौजूद थे, जहाँ से तीसरी धारा के लोगों ने घायल अमन को टीएमएच पहुँचाया और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था होने तक घायल के परिवार के साथ रहें।

IMG 20230301 WA0001