एक नई सोच, एक नई धारा

निर्माणाधीन बिल्डिंग में बांग्लादेशियों के रहने की सूचना पुलिस को देने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, बस्तीवासी नाराज़

IMG 20251222 WA0037

जमशेदपुर : जुगसलाई के राम टेकरी रोड, नया बाज़ार में निर्माणाधीन बिल्डिंग में 20 से अधिक बांग्लादेशी के रहने की आशंका पर रविवार रात को बस्ती वासियों ने बिल्डिंग में जा कर देखा और तत्पश्चात जुगसलाई थाना को सूचित किया। बस्ती वासियों के अनुसार अनिल नरेती के निर्माणाधीन बिल्डिंग में कारीगर सब रह रहे थे, लेकिन उनके चाल चलन और हरकतों को देखकर बस्तीवासियों को शक हुआ और उन्होंने बिल्डिंग में जाकर देखा तो पाया कि वहां 25 – 26 लोग रह रहें हैं और उनके आधार कार्ड मांग कर जब लोगों ने स्कैन किया तो उसमें भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

1002152490

जिसके बाद बस्ती वासियों ने जुगसलाई थाना को इसकी सूचना दी, पुलिस प्रशासन वहां पहुंची भी मगर कोई औचित्य कार्यवाही नहीं की गई। आज तीसरी धारा न्यूज़ को इसकी खबर बस्ती वासियों द्वारा दी गई और जब वहां हमारे रिपोर्टर्स पहुंचे तो पाया कि उक्त कारीगरों में से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद प्रशासन की कार्रवाई पर बस्ती वासियों ने सवाल खड़े किए और कहा कि यदि वह लोग गलत नहीं थे तो उन्हें यहां से जाने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन इस तरह से सब के सब गायब हो जाना इस बात को पुख़्ता करता है कि वह लोग बांग्लादेशी थे और प्रशासन की लापरवाही की वजह से वह लोग यहां से भागने में सफल हुए।

बिल्डिंग का निर्माण भी गैर कानूनी :

अनिल नरेती के इस निर्माणाधीन बिल्डिंग जिसके ठेकेदार मानिक दास है और इनके द्वारा बनाई जा रही इस बिल्डिंग को भी गैर कानूनी तरीके से निर्माण किया जा रहा है। जुगसलाई क्षेत्र में बिल्डिंग निर्माण की अनुमति G+4 की होती है किंतु इनके द्वारा G+6 का निर्माण किया गया है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
अब देखना यह है कि इन दोनों मामलों में प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

1002153215