एक नई सोच, एक नई धारा

दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

1002138359

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर में आगामी 29 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को लेकर चल रही प्रशासनिक तैयारियां यों के मद्देनजर आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्रशासनिक टीम के द्वारा अभियान के दूसरे दिन आदर्श स्वीटस से लेकर एनआईटी गेट तक अभियान चलाया गया.

1002138390

जेसीबी पॉकलेन की मदद से लगातार दो दिनों तक चलाए गए इस अभियान के दौरान लगभग 400 स्थाई और अस्थाई दुकानें हटाई गई. आदर्श स्वीट्स से लेकर एनआईटी गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सशस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और ठेलों को जेसीबी पॉकलेन की मदद से हटाने और ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.

1002138359

हालांकि प्रशासनिक सख्ती को देखते हुए अनेक स्थाई और अस्थाई दुकानदारों ने स्वतः दुकान में रखे हुए समान को हटाने के साथ हीं अपनी दुकानों को भी सुरक्षित हटा लिया था. परन्तु जिन दुकानों ने प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद अपनी दुकानें और उसमें रखे समानों को नहीं हटाया. उसे प्राशासनिक टीम के द्वारा जे सी बी पॉकलेन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासनिक टीम ने शहर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस अभियान को पुनः जरूरी बताया है.