एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड के दौरे पर शुक्रवार को आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चाईबासा में करेंगे गीता कोड़ा का प्रचार

n60429203017144006110243b91409b050afdc1a6712070c4631b40d941f8f6d21c9904679f7b9fa4300e7b
n60429203017144006110243b91409b050afdc1a6712070c4631b40d941f8f6d21c9904679f7b9fa4300e7b

जमशेदपुर : लोकसभा चनाव को लेकर तैयारी तेज है. इस कड़ी में 3 मई शुक्रवार को सिंहभूम संसदीय सीट पर मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा आने वाले है. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज हो गयी ह. वे चाईबासा में शाम 5 बजे टाटा कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. वे यहां से सीधे रांची जायेंगे. रांची एयरपोर्ट के बाद वे रांची में ही रोड शो करेंगे और सीधे राजभवन जायेंगे, जहां वे रुकेंगे. फिर वे 4 मई को राजभवन से निकलकर रांची एयरपोर्ट जायेंगे. जहां से वे पलामू जायेंगे. 

IMG 20240309 WA0028

पलामू से लोहरदगा और फिर लोहरदगा से रांची जायेंगे. रांची से फिर बिहार के दरभंगा चले जायेंगे. इस दौरान वे सारे जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. चाईबासा में ही जमशेदपुर के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो को बुलाया गया है. जमशेदपुर के अलावा चाईबासा, सरायकेला समेत पूरे कोल्हान से यहां कार्यकर्ता आयेंगे, जहां वे लोग जनसभा को सफल बनायेंगे. चाईबासा में चुनावी सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2019 के चुनाव में भी हुआ था. उस वक्त जेबी तुबिद भाजपा के प्रत्याशी थे और गीता कोडा विरोध में थी. गीता कोड़ा इसके बावजूद चुनाव जीत गयी थी. लेकिन इस बार गीता कोड़ा भाजपा में है और उसके लिए खुद पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने आ रहे है.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026