एक नई सोच, एक नई धारा

सप्ताह के अंत में तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत देंगे कई तोहफा

n487031052168066047880105a7cdea0562e5cef40d5edb9014b226e22460b167ac48c62a68f063d395293b

धानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंतिम दो दिनों में दक्षिण भारत के तीन राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम तेलंगाना और तमिलनाडु को वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई तोहफा देंगे, जबकि कर्नाटक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे के बाद इसके 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

पीएम आठ अप्रैल को सबसे पहले तेलंगाना पहुंचेंगे। यहां सिकंदराबाद स्टेशन पर 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद परेड ग्राउंड हैदराबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद चेन्नई जाएंगे। यहां एमजीआर रेलवे स्टेशन पर 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अलावा चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। रविवार को पीएम कर्नाटक के दौरे पर होंगे। यहां सुबह सवा सात बजे बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करने के बाद प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।