इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मेगा क्रिकेट इवेंट के आधिकारिक एंथम रिलीज कर दिया है.

जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस एंथम का नाम ‘दिल जश्न बोले’ है, जिसे लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है.

इसमें अभिनेता रणवीर सिंह हैं. वीडियो में देख जा सकता है की रणवीर सिंह ने नेवी ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेज़र और मैचिंग हैट पहने हुए हैं. बैकग्राउंड में अलग-अलग देशों की जर्सी पहने फैंस को देखा जा सकता. बता दें की विश्व कप का शुरुवात 5 अक्टूबर से होगा. पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से करेगी. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. वहीं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुक़बाला 14 अक्टूबर को होगा.
