एक नई सोच, एक नई धारा

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोलना विपक्ष की सोच को दर्शाता है – राजीव रंजन सिंह

IMG 20240809 WA0030
IMG 20240809 WA0030

जमशेदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरुद्ध आज भाजपा नेता और पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में आरक्षण एवं सरकार के विरुद्ध शुरू हुए आंदोलन वहां की तत्कालीन पीएम शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही देखते देखते हिंदुओं के विरुद्ध में परिवर्तित हो गई एवं तीन चार दिनों में करीब न्यूज के हिसाब से 300 लोग मारे गए है। इस्कॉन मंदिर को तोड़ा गया, साथ ही कई मंदिरों में तोड़ फोर की गई। हिंदुओं की घरों में लूटपाट की गई। यह दर्शाता है कि कट्टर इस्लामिक संगठन इस छात्र आंदोलन के पीछे में थी और छात्र आंदोलन में छात्रों को इस्तमाल करके पूरे इस आंदोलन को हाईजैक कर लिया।

IMG 20240309 WA00281

अब बांग्लादेश सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जो नोबल पुरस्कार विजेता भी है। उन्होंने कल पदभार संभाला है। उनकी पहली जिम्मेवारी बनती है की वहां के हिंदुओं को सुरक्षित करे साथ साथ भारत देश की सरकार की भी जिम्मेवारी बनती है कि वहां की सेना और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पर दवाब डाले अगर कोई हिंदुओं को या उनके घरों को क्षति पहुंचाएगा तो हिंदुस्तान और यहां के लोग खड़े हैं।

श्री सिंह ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि इतनी बड़ी त्रस्ति के बाद जो इस देश में अपने आप को मुस्लिम के नेता मानते और यह मानते है कि मुस्लिम उनकी पार्टी को वोट देते है और अल्पसंख्यों के हितैषी भी है। बांग्लादेश में इस्लामिक संगठन के द्वारा किया जा रहा है, वह गलत है, इसके संबंध में एक शब्द भी नहीं बोला जा रहा है, जबकि यह उनका दायित्व था कि पूरे भारत देश में इस तरह के घटना पर मुस्लिम समुदाय के नेताओं को अपील करे कि ऐसी घटना पर बोले। चुंकी कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी और सपा के मुख्य अखिलेश यादव और जमशेदपुर में कांग्रेस के नेता डॉ अजय कुमार जैसे नेता दिखावा करते है कि भाजपा एक हिंदुओं की पार्टी है और वही सिर्फ मुस्लिम के हिमायती है।

IMG 20240309 WA00271

वोट के लिए वह कहते है कि वे भी हिंदू है ,लेकिन जहां हिंदुओं की रक्षा की बात है, वहां पर एक शब्द भी नहीं बोला जाना इनकी सोच को दर्शाता है। मैं झारखंड के कांग्रेस के नेताओं से अपील करूंगा कि राहुल गांधी तक यह बात जरूर पहुंचाए कि उन्हें ऐसे घटना पर इंटरनेशनल मीडिया में बोलना चाहिए कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वह गलत हो रहा है। क्योंकि अगर ये इस घटना पर नहीं बोलते है तो उन्हें वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।

IMG 20240309 WA00261