एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : कदमा हिंसा के असली षड़यंत्रकारियों के खिलाफ 14 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होना दुखद- भाजमो

n49335090216823506263436feaf414ff556bce6b7ec22866909e38098fbf7ead1972c5669a93e7d528bb0d

पूर्वी विधायक सरयू राय ने भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों साथ बारीडीह विधानसभा कार्यालय में बैठक की. बैठक में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने निर्णय लिया की संगठन के प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता पुरे दल-बल के साथ कल सर्वजन हिंदु समिति द्वारा बिष्टुपुर तुलसी भवन में आहुत बैठक में शामिल होंगे.

सरयू राय ने कहा हस्ताक्षर अभियान में दमदार भागीदारी की भांति ही समिति के आवाह्न पर होने वाले सभी आंदोलनों पर भाजमो अग्रीम मोर्चे पर सक्रिय रहेगी.बैठक में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पीछले दिनों कदमा हिंसा मामले में निर्दोष हिंदु नेताओं के जेल भेजे जाने के 14 दिन बीत जाने बाद भी प्रशासन के द्वारा से इस घटना का उद्भेदन नहीं किए जाने और घटना के पीछे के असली षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने की निंदा की.

बैठक में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, जिला महासचिव मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, आकाश शाह, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, शेषनाथ पाठक, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, दुर्गा राव, जय प्रकाश सिंह, कन्हैया ओझा, विनोद राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विकास रजक, काकोली मुखर्जी, किरण सिंह, विजय सिंह, बबलू झा सहित अन्य उपस्थित थे.