जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर भिलाईपहाड़ी के पास ट्रेलर चालक से लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में दाउद खान, मो आदिल, राज मंडल और मो इमरान शामिल है. सभी जुगसलाई के रहने वाले है. (जारी…)


पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. वहीं आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए गए है. घटना 24-25 सितंबर के देर रात एक बजे की है. ट्रेलर चालक बिहार से सारण जिला निवासी शंकर सिंह ट्रेलर को ओडिसा से लेकर चांडिल की ओर जा रहा था. रास्ते में भिलाई पहाड़ी के पास दो स्कूटी पर सवार चार युवकों ने पहले ओवरटेक कर रोका और फिर ट्रेलर के केबिन में चढ़कर मारपीट करते हुए दस हजार रुपये लूट लिए. (जारी…)


भागने के क्रम में चालक ने एक स्कूटी का नंबर देख लिया. शंकर ने घटना की जानकारी शंकर ने पुलिस को दी. इधर, पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर लुटेरों की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी ने बताया कि सभी ने हाइवे में चालकों से लूट के लिए गैंग तैयार किया था. यह उनकी पहली घटना थी पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.