आदित्यपुर : 19 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करते ही एसपी के निर्देशों का असर जिले की सड़कों पर देखने को मिला। जहां गुरुवार शाम से ही जगह- जगह एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में एसपी डॉ विमल कुमार गुरुवार की देर रात आदित्यपुर पहुंचे। वैसे उन्होंने इसे एंटी क्राइम चेकिंग का हिस्सा बताया और कहा यह रूटीन वर्क है जो चलता रहेगा। इस दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने बताया कि जगह जगह एंटी क्राइम चेकिंग चलाए जाएंगे। उसका कोई निश्चित टाइम टेबल नहीं होगा। एक बार फिर से उन्होंने अपराधियों को इलाका छोड़ने का संदेश दिया है। (जारी…)

बता दें कि गुरुवार को जिला मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान भी उन्होंने अपराधियों एवं भ्रष्ट पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा था सुधर जाएं वरना कार्रवाई की जाएगी। यही बात एसपी ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान आदित्यपुर थाने में दोहराई। हालांकि मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कि क्या अपराधियों के मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार करेंगे ? इस पर एसपी ने नपे तुले अंदाज में कहा कि उनका संदेश अपराधियों के लिए है। अपराधी जितना जल्दी हो सके अवैध धंधों को बंद करें, अन्यथा एक्शन का असर दिखेगा। एसपी करीब 1 घंटा थाने में रहे और थाना की कार्यशैली से अवगत हुए। मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।















