मुसाबनी : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह अब अन्य की उपस्थिति में मुसाबनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से वर्तमान प्रधान सरदार अर्जुन सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए पुनः प्रधान चुना गया। साथ ही चेयरमैन गुरबचन सिंह उपाध्यक्ष जगमीत सिंह लाडी, महासचिव धर्मेंद्र सिंह, राजू सलाहकार बलविंदर सिंह बिंदा को बनाया गया। इन सभी पदाधिकारियों को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शाल एवं स्वरूपा भेंट कर उन्हें पदाधिकारी बनाए जाने की घोषणा करते हुए सम्मानित किया। (जारी…)

इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में शांतिपूर्वक तरीके से प्रधान पद का चुनाव संपन्न करने पर स्थानीय संगत के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही गुरु घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए गुरु घर की सेवा करने वाले ग्रंथि साहब को 6 हजार हर महीने सेवा भत्ता सीजीपीसी की ओर से देते रहने की घोषणा की। चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने समूह साध संगत से आपस में मिलजुल कर गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया एवं नई कमेटी को बधाई दी। बैठक का संचालन सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह एवं गुरचरण सिंह बिल्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र सिंह राजू द्वारा किया गया। इस मौके पर डब्बू सिंह, कुलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, कलसी एवं कई अन्य लोग मौजूद थे।
