सरायकेला-खरसांवा : सरायकेला अनुमंडल के मोहितपुर पंचायत में स्वर्णपुर वार्ड में मुखी समाज द्वारा विश्व जगत के उद्योगपति टाटा समूह के चेयरमैन सर रतन टाटा के आकस्मिक निधन के समाचार प्राप्त होने से पूरे अनुमंडल में शौक की लहर है। इस दौरान मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला के वरिष्ठ संघ मित्र ने श्री रंजन कारूवा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सर रतन टाटा ने देश के निमार्ण में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि वह इतने सक्षम और परिपक्व थे कि वे सभी जाति धर्मों की जगह शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। वे वास्तव में अद्भुत रत्न थे, उनका जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो सकती। यह देश उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा। युगों युगों तक महान विकास पुरुष को याद किया जायेगा।

इस दौरान समाज के रविशंकर मुखी, पंचू मुखी, गोविंदा मुखी, सुदर्शन मुखी, मथुरा कालिंदी, दीपक मुखी, सुजीत रविदास, विश्वनाथ मुखी, रत्नाकर मुखी श्रीनिवासन कारवा इत्यादि उपस्थित थे।
