एक नई सोच, एक नई धारा

इलाज के दौरान दुधमुहे बच्चे की मां की मौत.. परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप… विवादों में फिर घिरा एमजीएम

5f53cd9fbdc47968183be82723f2affa954902efe31c63e1ee3cbf0e8c8a791b.0

जमशेदपुर के साकची स्थित कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के चिकित्सकों पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगा है. जहां रविवार की सुबह एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया.

IMG 20230920 WA0008

बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा के नेहरू कॉलोनी की रहने वाली मालती देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महि जन्म दिया था. शनिवार तक सब कुछ ठीक-ठाक था. आज सुबह अचानक प्रसूता ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद अचानक महिला का शरीर ठंडा पड़ गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

बताया जाता है कि महिला की यह पहली डिलीवरी थी. आपको बता दें कि पिछले सोमवार को ही एमजीएम अस्पताल के एनएसयूआई वार्ड में इलाजरत सीतारामडेरा के ही देवनगर की एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी. जिसके बाद पूरे शहर के डॉक्टरों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बाधित कर दिया था. परिजनों की गिरफ्तारी और अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने के लिखित आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त किया था. अभी 2 दिन भा नहा बात की एक बार फिर से अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगने लगा है. वैसे मामला चाहे जो हो स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का यह इकलौता सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए दिन विवादों से घिरा रहता है।

IMG 20230802 WA00752