एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड में रामनवमी को लेकर 13 हजार से अधिक जवान किये जायेंगे तैनात,स्पेशल ब्रांच का अलर्ट, होगी कड़ी नजर

f76e5195e5ecbbb1ccc247e67c052bbb3f08bc41637eb98929b6094d87422e7f.0

झारखंड में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के लिए एटीएस से लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ के 13 हजार से अधिक फोर्स सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया है. इसमें सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची और हजारीबाग जिला में की गयी है.

पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को अलर्ट भेजा है। एसपी को जुलूस के मार्ग पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश भी दिया गया है। संवेदनशील स्थल और मार्ग के संबंध में जिलों को विस्तार से जानकारी दी गयी है।

हजारीबाग जिला में 14 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और एएसआई के अलावा एक कंपनी रैफ, एक कंपनी रैप और एटीएस टीम भी तैनात की गयी है. गिरिडीह में छह डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. यहां भी रामनवमी की समाप्ति के बाद सीआरपीएफ को हजारीबाग जिला भेज दिया जायेगा.

स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी को अलर्ट किया है। राज्य में किसी तरह की हिंसा ना फैले और ना ही किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो, इसकी पूरी कोशिश सुरक्षा में तैनात जवान करेंगे। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है।