एक नई सोच, एक नई धारा

विधायक सरयू राय ने जेम्को आजाद बस्ती क्षेत्र का किया दौरा, समस्या समाधान के लिए दिया आश्वासन

IMG 20240624 WA0003
IMG 20240624 WA0004

जमशेदपुर:- टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती शिव मंदिर रोड मे रविवार को एक बैठक रखा गया ,बैठक मे मुख्य अतिथी विधायक सरयू राय उपस्थित थे और संपर्क, समस्या समाधान के तहत बस्तिवासियो के साथ विधायक सरयू राय ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया बस्ती वासियों की समस्या सुनी तथा समाधान का निर्देश भी दिया गए। आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन में जो नाला है जिसकी सफाई नहीं होती है विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के अधिकारियों को सूचित किया तथा जल्द से जल्द सफाई की जाए। विधायक सरयू राय ने समस्या समाधान और नागरिक सुविधा से अवगत हुए।

IMG 20240624 WA0002
IMG 20240309 WA00281

भाजमो नेता नवीन कुमार के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुआ तथा रोड, नाले, और जुस्को बिजली का मुख्य मुद्दा रहा। विधायक सरयू राय ने सभी समस्या समाधान के लिए जल्द से जल्द आश्वासन दिया।
मौके पर उपस्थित लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय ,समारु, मुन्ना देवी,सुमन ,राजू ,अमित शर्मा , राजेश, करनदीप सिंह,ओझा , अनिल ,राम मूर्ति ,राजेश मिश्रा, एवं बस्तीवासी उपस्थित थे।

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261