एक नई सोच, एक नई धारा

स्कूली बच्चियों संग हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया ज्ञापन

IMG 20240820 WA0027
Screenshot 2024 0820 225153
IMG 20240815 WA0005
AddText 08 15 01.31.36

जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति द्वारा स्कूली बच्चियों संग हो रहे आमनवीय व्यवहार पर जिला शिक्षा अधीक्षक जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से शहर के निजी स्कूलों में चल रहे वैन चालक द्वारा विगत दिनों क्रमशः 3 वर्ष और 8 वर्ष की बच्चियों संग हुए आमन्वीय कुकृत्य से पूरा शहर शर्मशार है और इस विषय की गंभीरता पर सनातन उत्सव समिति जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से निम्न बिंदुओ पर अग्रसर कारवाई हेतु मांग किया है जो इस प्रकार है :

AddText 08 15 08.59.56
AddText 08 15 01.52.10
  1. सभी स्कूली ऑटो, वैन और बस में जी.पी.आर.एस की सुविधा उपलब्ध कराए।
  2. सभी स्कूलों से चल रहे निजी ऑटो, वैन और बस के चालकों का ड्रेस कोड निर्धारित हो।
  3. सभी चालको का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और चालको का स्थाई और वर्तमान पता स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ गाड़ियां पर भी अंकित हो और उनका पुलिस के सक्षम अधिकारी से जांच होकर सेवाए बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो ताकि सभी अभिभावक इससे परिचित रहे।
  4. स्कूली बच्चियों और बच्चियों के घर के बीच रास्ते में कोई भी वाहन में यदि कोई घटना होती है तो तत्कालीन सूचना स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो।
  5. निजी स्कूल में बच्चियों के साथ वाहन चालकों द्वारा किसी प्रकार की अमानवीय घटना नही हो इसकी पूरी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की तय हो।
AddText 08 15 01.40.22
AddText 08 15 01.45.10

साथ ही सभी निजी स्कूलों में बस सेवा आबिल्म्ब बहाल हो और कैमरा युक्त जी पी एस लगा हुआ बस की तत्काल सेवाए शुरू हो।
इन सारे विषयों की गंभीरता समझते हुए अभिलंब सारे कार्यों का निष्पादन करने की कृपा करेंगे। निष्पादन नहीं होने पर सनातन उत्सव समिति बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, अप्पू तिवारी, ललित सिंह, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, संदीप सिंह, विक्रम पंडित, कौशिक सवाई, अमृत सिंह, राहुल दुर्गे, आशीष मिश्रा, मीरा सिंह, ममता सिंह, लीना चौधरी, अमृत सिंह, साहिल पाटिल, रॉकी सिंह, शिवम, शिवम् राम , राहुल प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे ।