एक नई सोच, एक नई धारा

एलआईसी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पीएम ने किया जिक्र

IMG 20240208 WA0000

नई दिल्ली : लगातार चौथे कारोबारी दिन जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एलआईसी के शेयर ने 1050 रुपये के ऑल टाइम हाई को टच कर लिया। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलआईसी के ऑल टाइम हाई का राज्यसभा में भी जिक्र किया है।

शेयर की चाल

बुधवार को LIC के शेयर 1024.70 रुपये की पिछली क्लोजिंग 1045 रुपये के मुकाबले 1.98% बढ़कर 1045 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1050 रुपये तक पहुंच गई। 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 530.20 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गई। बता दें कि 23 जनवरी को LIC के शेयर लिस्टिंग के बाद पहली बार आईपीओ इश्यू प्राइस ₹949 प्रति शेयर को क्रॉस किए थे। इसके बाद से शेयर ने लगातार तेजी देखी है और अब हर दिन नया हाई टच कर रहा है।

IMG 20240102 WA00521

पीएम मोदी ने क्या कहा

दरअसल, बजट सत्र के दौरान बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में एलआईसी पर फैलाए जाने वाले अफवाहों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि एक कमांडो यहां नहीं है, जितनी भी गलत बातें एलआईसी के लिए बोलनी चाहिए, वह कहते थे लेकिन आज मैं सीना तानकर और आंखें ऊंची करके सुनाना चाहता हूं कि आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

भूतिया बंगला का जिक्र

सदन में पीएम मोदी ने एलआईसी को लेकर अफवाहों पर भूतिया बंगला का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि गांव में किसी का बड़ा बंगला हो और लेने का मन करे लेकिन हाथ नहीं लगता है तब हवा फैला दी जाती है कि यह भूतिया बंगला है। इसके बाद कोई नहीं लेता और खुद ले लेते हैं।

IMG 20230708 WA00575

कितना है मार्केट कैप

बता दें कि एलआईसी के स्टॉक ने कैलेंडर ईयर 2024 के केवल 27 ट्रेडिंग सत्रों के भीतर ही 24% की शानदार रैली देखी है। कंपनी का मार्केट कैप भी 6.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है। इसी के साथ यह भारत में मार्केट कैप के लिहाज से छठी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है। वहीं, सरकारी-सूचीबद्ध पीएसयू कंपनियों में सबसे अग्रणी कंपनी है।

IMG 20230802 WA00755