एक नई सोच, एक नई धारा

आदित्यपुर की आरएसबी कम्पनी में घुसा तेंदुआ

7a3079265ab5b4a19992a51c3eca0b54a80e92161bb4534453c35e7c92a12384.0
7a3079265ab5b4a19992a51c3eca0b54a80e92161bb4534453c35e7c92a12384.0

सरायकेला खरसावां ज़िलें के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में रविवार की सुबह एक तेंदुआ के घुसने से अफरा- तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के हमले से एक मजदूर भी घायल हुआ है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और कंपनी प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक तेंदुए को काबू में नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के चहल कदमी करते वीडियो कैद हुए हैं आप भी देखें.

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1
IMG 20240309 WA0026 1