Site icon

आदित्यपुर की आरएसबी कम्पनी में घुसा तेंदुआ

7a3079265ab5b4a19992a51c3eca0b54a80e92161bb4534453c35e7c92a12384.0

सरायकेला खरसावां ज़िलें के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में रविवार की सुबह एक तेंदुआ के घुसने से अफरा- तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के हमले से एक मजदूर भी घायल हुआ है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और कंपनी प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक तेंदुए को काबू में नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के चहल कदमी करते वीडियो कैद हुए हैं आप भी देखें.

Exit mobile version