एक नई सोच, एक नई धारा

जोगिन्दर सिंह बिछाएंगे पालकी साहिब की राहों में पुष्प

n574821522170542485601067d0ac78732a570ad19dfa462e56607620136ef923691e2eecb7ced3b2757fe6
n574821522170542485601067d0ac78732a570ad19dfa462e56607620136ef923691e2eecb7ced3b2757fe6

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के सभी श्रद्धालु उत्साहित होकर कोई न कोई सेवा अपने हिस्से में ले लेने को ललायित हैं. इसी कड़ी में टेल्को से निकलनेवाले नगर कीर्तन में समाजसेवी जोगिन्दर सिंह जोगी ने आरम्भ से लेकर गंतव्य तक पालकी साहिब के आगे पूरे राह पुष्प बिछाने की सेवा निभाने के बीड़ा उठाया है. (जारी…)

IMG 20240108 WA0051 1
AddText 01 13 12.07.15

साकची गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष और सीजीपीसी के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह जोगी ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के कोलाघाट से 10 विभिन्न प्रजाति के पुष्प स्वयं लेकर आएंगे और वह ऐसे प्रजाति के पुष्प होंगे जो जमशेदपुर में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं. जोगी ने कहा, हालांकि वे यह सेवा पूर्व से करते आ रहें हैं परन्तु इस दफा जमशेदपुर की संगत के लिए यह विस्मयकारी एक नया अनुभव होगा. (जारी…)

AddText 01 13 12.40.25
IMG 20240102 WA0052

गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्म दिहाड़े को समर्पित करते हुए 19 जनवरी को अमृत का बाटा तैयार कर अमृत संचार किया जायेगा. अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टेल्को गुरुद्वारा परिसर में अभिलाषी श्रद्धालुओं को अमृत पान करा खालसा बनने की दात दी जाएगी. इस बाबत जानकारी देते हुए अकाली दल के रविंदरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (टीजीपीसी) के सहयोग से दोपहर एक बजे से सिख श्रद्धालुओं को अमृत संचार कराया जायेगा. अकाली दल के सुखदेव सिंह खालसा ने अपील की है कि इस शुभ अवसर सिख संगत बड़ी संख्या में अमृत पान कर गुरसिख सजते हुए और सिखों को भी प्रेरित करें. अधिक जानकारी के लिए 7261828162 व 9334714124 पर फोन भी कर सकते हैं.

IMG 20230708 WA00574
AddText 01 13 01.07.03
IMG 20230802 WA00754