एक नई सोच, एक नई धारा

राहुल गांधी के बयान के विरोध में झारखंड सिख संगत ने की प्रेस वार्ता, गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा राहुल गांधी सिखों से माफी मांगे

IMG 20240919 WA0008 1
IMG 20240919 WA0008 1

राँची : आज राँची में झारखंड सिख संगत के संयोजक गुरविंदर सिंह सेठी द्वारा अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान के विरोध में एक प्रेस वार्ता की। जहां श्री सेठी ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिये गये बयान की सिख समाज कठोर निंदा करती है एवं कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही रहा है कि सिखों का अपमान करने का। चाहे वह 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार हो या 1984 के सिख दंगे हो, कांग्रेस पार्टी का इतिहास अतिनिन्दन्य रहा है।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा ही सिख समाज को सम्मान दिया है। चाहे वह वीर बाल दिवस के रूप में 26 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष छुट्टी की घोषणा हो, करतारपुर साहिब का गलियारा को खुलवाने, अफगानिस्तान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को आदर सम्मान के साथ मंगवाना या फिर गुरु नानक देव जी का 550 वे वर्ष को विश्व भर में मनाना इत्यादि हो।

IMG 20240309 WA00261 1

इस प्रेस वार्ता में संयोजक श्री गुरविंदर सिंह सेठी जी, सह संयोजक श्री नवजोत सिंह अलंग रूबल जी, श्री हरविंदर सिंह बेदी जी, श्री गगनदीप सिंह सेठी जी, हटिया गुरुद्वारा से श्री तेजेंद्र सिंह, श्री चरणजीत सिंह जी, श्री जगजीत सिंह, श्री रणजीत सिंह बिट्टू जी, श्री अश्मित सिंह सेठी, श्री मनिंदर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।