एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड इप्लॉय फेडरेशन ने निकाली पेंशन आभार रैली

1c8b329122cb0fb411706e2ac8ab82b16d930e04ddfc9430828a0586f5712edf.0

गालूडीह: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) की ओर से बुधवार को घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विभागों के सरकारी राज्यकर्मी पावड़ा मैदान में झारखंड सरकार को आभार व्यक्त करने सैकड़ों की संख्या ने एकत्र हुए। यह आभार झारखंड सरकार द्वारा दी गई पुरानी पेंशन योजना से संबंधित है। वर्षों से राज्य कर्मियों की यह मांग थी कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, जिसे झारखंड सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी 2022 में दी थी और 25 जुलाई 2023 को पेंशन पेमेंट ऑर्डर गाइडलाइन जारी कर दी।(जारी…)

IMG 20230625 WA0000 2

इस आभार रैली में कर्मियों ने घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन, प्रमुख सुशीला टुडू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम एवं कई जेएमएम के सदस्यों को आभार एवं बधाई स्वरूप अबीर गुलाल लगाकर माल्यार्पण किया गया और सभी को मिठाईयां खिलाई गई। रैली को पावड़ा सिदो-कान्हू मैदान से प्रारंभ होकर फुलडूंगरी चौक होते हुए ब्लॉक परिसर के समीप के साथ साथ पुनः पावड़ा सिदो- कान्हू मैदान में समाप्त किया गया, जिसमे हेमंत सरकार जिंदाबाद, हेमंत है तो पेंशन है, झारोटेफ जिंदाबाद आदि का नारे लगाए गए।(जारी…)

279d94c036d74edf9cf335c5dfc947ee5c9bf70c5d87a0eefabeb0ef5637b2f9.0

रैली में झारोटेफ जिला कमेटी के जिला संरक्षक प्रोफेसर इंदल पासवान, सचिव उत्पल चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र गोप, मीडिया प्रभारी साजिद अहमद एवं विभिन्न प्रखंडों के संयोजक यथा संजय कुमार, प्रदीप महतो सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों राज्य कर्मी उपस्थित हुए जो एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मिठाइयां खिलाकर बधाइ दी एवं खुशियों का इजहार किया।