एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर कार्निवल आज से, बॉलीवुड गायक अभिजीत देंगे इस दिन प्रस्तुति

7c6a75297a2e22c8d34dcf90a4ff6de911494b17ec0c3decc8b72c7847c7323b.0
7c6a75297a2e22c8d34dcf90a4ff6de911494b17ec0c3decc8b72c7847c7323b.0

जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) को आगामी जमशेदपुर कार्निवल 2024 का आगाज होने जा रहा है. शुक्रवार 12 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी करेंगे. यह तीन दिवसीय उत्सव है, जो 12 से 14 जनवरी तक प्रतिष्ठित बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में दर्शकों को लुभायेगा. सभी नागरिकों के लिए प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है. शुक्रवार को जमशेदपुर कार्निवल में ‘मेडली ऑफ कलर्स ऑफ इंडिया’ शीर्षक से एक मनमोहक गीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी. (जारी…)

IMG 20240108 WA0051
AddText 01 01 11.21.57

कार्निवल का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी, कॉर्पोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद एक शानदार कोल्ड पायरो शो होगा. यह शाम जमशेदपुर के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी गायक इशान दत्ता की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों से भरी होगी. ‘अपनी सेना को जानें’ पहल के अनुरूप और स्टील सिटी जमशेदपुर में नागरिक-सैन्य एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए, कार्निवल के दौरान हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. भारतीय सेना नयी पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगी, जिसका उद्देश्य नागरिक आबादी को भारतीय सेना की बढ़ी हुई क्षमताओं से परिचित कराना और नागरिक-सैन्य संलयन को बढ़ावा देना है. 14 जनवरी को बॉलीवुड गायक अभिजीत अपनी प्रस्तुति देंगे.

IMG 20230625 WA00001
IMG 20230802 WA00753