
जमशेदपुर : धन-धन बाबा दीप सिंह जी के शहीदी समागम को समर्पित पंथ के महान कथावाचक भाई पिंदरपाल सिंह जी का जमशेदपुर में आगमन हुआ सबसे पहले इन्होंने जेम्को गुरुद्वारे में आकर माथा टेका और इनके साथ जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित थे। कल और परसों ये अपनी कथा विचारों के साथ संगत को निहाल करेंगे। जेम्को आजाद बस्ती की संगत ने इनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया।
मौके पर उपस्थित जगदीश सिंह, जोरावर सिंह, शरणजीत, गुरमुख, लाडी, राजेंद्र, करनदीप सिंह और अन्य उपस्थित थे।


