एक नई सोच, एक नई धारा

IRCTC लाया नया फीचर, कंफर्म टिकट होने पर ही कटेंगे पैसे

n58517272217085353728720eec8a06461d5190f616eb56ab37c71760ea90dd5c7a9f9047f8470245b46c37

भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए कई कदम उठाता है। अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसकी पेमेंट तुरंत करनी होती है और अकाउंट से पैसे भी तुरंत ही कट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक नया फीचर लाया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे (Auto-Pay) है। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे।

IMG 20240102 WA00521

आपको यह फीचर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर शो होगा। चलिए, जानते हैं कि ऑटोपे सर्विस कैसे काम करती है।

कैसे काम करता है IRCTC Autopay

ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है। जब टिकट कंफर्म होती है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं। इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।

किसे होगा फायदा

इस सर्विस का सबसे ज्यादा लाभ उन यात्री को होगा जो रेलवे ई-टिकट बुक करते हैं। ई-टिकट में अगर टिकट स्टेटस वेटिंग शो होता है तब ऑटो-पे काफी मददगार साबित होगा। इसमें टिकट कंफर्म ना होने पर अकाउंट से पैसे कट जाने का झंझट खत्म हो जाएगा साथ ही रिफंड का भी इंतजार नहीं करना होगा।

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755