लोकसभा चुनाव 2024 अब बेहद करीब है। इस बीच चुनाव से जुड़े कई सर्वे कराए जा रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर सर्वे किया गया। इस सर्वे में लोगों का मन टटोला गया कि पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के लिए सबसे उपयुक्त बीजेपी का नेता कौन होगा। (जारी…)

पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी किसे बनाया जाए, हजारों लोगों ने इस बारे में इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे ‘देश का मूड’ में अपनी राय दी। वैसे तो पीएम मोदी का अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि अगर पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बनाया जाए तो कौन सबसे उपयुक्त होगा।
इस बीजेपी नेता पर जनता को सबसे ज्यादा भरोसा

सर्वे में लोगों ने अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी को वोट किया। सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में 29 प्रतिशत लोगों ने अमित शाह का नाम लिया है। 26 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को चुना तो वहीं 15 प्रतिशत लोगों ने नितिन गडकरी का नाम आगे रखा।
अमित शाह अभी केंद्रीय गृह मंत्री हैं और गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने के समय से ही मोदी के करीबी रहे हैं। जब मोदी केंद्र की सत्ता में आए तो बीजेपी के मुखिया अमित शाह ही बनाए गए थे। अमित शाह के बाद लोगों ने जिस बीजेपी नेता पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया, वो हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। 26 प्रतिशत लोग योगी आदित्यनाथ को मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में पसंद कर रहे हैं। (जारी…)

वहीं, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बाद लगभग 15 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नितिन गडकरी, जोकि वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में उपयुक्त होंगे।