एक नई सोच, एक नई धारा

बिहार में दिनदहाड़े हत्या, आये थे बाप को मारने दिख गयी मासूम

n483675258167973697882937f92d98bf13029829ae92ba1f615fe36342a1a629c56b748502d2d764a18e4d

आरा जिले में सुपारी किलिंग का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां बदमाश एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिले तो बदमाशों ने जाते जाते उनकी बेटी को ही गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

यह वारदात आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में भेलाई गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह वारदात एक जमीनी विवाद के चलते अंजाम दी गई है.

पुलिस के मुताबिक मृत बच्ची की पहचान रोहतास जिले के कुंड गांव में रहने वाले कृष्णा सिंह की बेटी आराध्या (8) के रूप में हुई है. कृष्णा सिंह काफी समय पहले अपना गांव छोड़ कर आरा के भेलाई गांव आ गए थे और यहीं पर अपना घर बनाकर रह रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि रोहताश जिले में करीब 25 एकड़ जमीन को लेकर कृष्णा सिंह का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर पहले भी एक बार फायरिंग हो चुकी है.

इसमें उनके भाई की तो मौत हो गई थी, लेकिन खुद कृष्णा सिंह एक गोली लगने के बाद भी जिंदा बच गए थे. पुलिस के मुताबिक इसी मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने कृष्णा सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके बाद दो बदमाश शुक्रवार की दोपहर उनके भेलाई स्थित घर पहुंचे थे. यहां बदमाश धड़धड़ाते हुए उनके घर में घुसे और चारो तरफ तलाश किया, लेकिन जब कहीं उनका पता नहीं चला तो जाते जाते बदमाशों ने उनकी बेटी आराध्या पर गोली चला दी.

इससे मौके पर ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसी क्रम पुलिस की एक टीम बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए रोहतास भी भेजी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल इतनी ही जानकारी मिली है कि हत्यारोपी हॉयर किए गए थे. इसके लिए उन्हें सुपारी दी गई थी.