एक नई सोच, एक नई धारा

बीडीओ के सरकारी वाहन पर गिरा विशाल पेड़, बाल-बाल बचे बीडीओ-सीओ

n59219047417105973661085443eb1d085b35327a555d567e877426ae1dfe69385f08f8a9156ac42fd02ecf
n59219047417105973661085443eb1d085b35327a555d567e877426ae1dfe69385f08f8a9156ac42fd02ecf

कोडरमा : मरकच्चो थाना क्षेत्र के कुम्हरटोली में एक विशाल बरगद का पेड़ मरकच्चो बीडीओ के सरकारी वाहन पर गिर गया. इस घटना में बीडीओ-सीओ समेत पांच लोग बाल-बाल बच गये. वाहन चालक को हल्की चोट लगी है. दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में बूथों का पदाधिकारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

इसी को लेकर शनिवार को मरकच्चो प्रखंड के बीडीओ हुलास महतो, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, बीपीओ राकेश रंजन, होमगार्ड जवान राजेंद्र यादव के साथ सरकारी वाहन के चालक दिनेश कुमार के साथ प्रखंड के रौशनबागी में स्थित बूथ संख्या 417 का जायजा लेने पहुंचे थे. वहां से लौटने के दौरान बीडीओ की सरकारी गाड़ी एक चबूतरे के बगल से गुजर रही थी. इसी दौरान चबूतरे के बीच में स्थित वर्षों पुराना विशाल बरगद का पेड़ अचानक बीडीओ की सरकारी गाड़ी पर गिर गया. गनीमत रही कि वाहन में बैठे बीडीओ-सीओ, बीपीओ, उनका सरकारी गार्ड, वाहन का चालक बाल बाल बच गए. ड्राइवर दिनेश कुमार और उनके बगल में बैठे बीपीओ राकेश रोशन को हल्की चोट लगी है.

IMG 20240309 WA0026

घटना दोहपर 12 बजकर 55 मिनट पर घटी. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर से वाहन सवार पदाधिकारी समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चबूतरे पर गांव के लोग घंटों बैठे रहते हैं. गांव के बच्चे भी यहां खेलते हैं. गांव के लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि यह भगवान की कृपा ही है कि किसी को कुछ नहीं हुआ.