एक नई सोच, एक नई धारा

उच्च न्यायालय ने अवैध खनन की सीबीआई जांच पर लगाई रोक

IMG 20240223 WA0009

राँची : साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले में चल रही सीबीआई की जांच पर लगी रोक हाईकोर्ट ने हटा दी है. दरअसल नींबू पहाड़ में अवैध खनन मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. इस संबंध में सीबीआई ने कांड संख्या 06/23 दर्ज की है. राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

IMG 20240102 WA00521

जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, महाधिवक्ता राजीव रंजन और पीयूष चित्रेश ने बहस की. सीबीआई की ओर से ASGI (एडिशनल सॉलिसिटर जनरल) अनिल कुमार ने बहस की. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755