एक नई सोच, एक नई धारा

इधर PM मोदी की शपथ, उधर श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत

n61600037417179502768442aa542e3c546bea5679521181a16d156999ad7adf1c63d6363eb0be532cd5dd4
IMG 20240609 WA0050

जम्मु और कश्‍मीर: इधर दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केबिनट का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, उधर जम्‍मू में आतंकियों ने माता वैष्‍णो देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया.इस आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. मौके पर सुरक्षाबलों के पहुंचने के बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है. हादसे में हताहत हुए कई श्रद्धालुओं को समीप के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

IMG 20240309 WA00281 1

जानकारी के अनुसार, यह आतंकी वारदात जम्‍मू और कश्‍मीर के रियासी इलाके की है. शिवखोड़ी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु बस से माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे. बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंचे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी से घबराए बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 श्रद्धालु थे. इस आतंकी वारदात में अब तक दस श्रद्धालुओं की मृत्‍यु की खबर है.

उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं श्रद्धालु
इस आतंकी घटना को लेकर एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि घात लगाए आतंकियों ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया. चालक के नियंत्रण खोलने की वजह से बस खाई में जा गिरी. इस वारदात में अब तक दस श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 32 श्रद्धालु के गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्‍हें रियासी के नारायणा हॉस्पिटल और डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

IMG 20240309 WA00271 1

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं, मौके की जानकारी मिलने के बाद स्‍थानीय प्रशासन, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस राहत और बचाव के कार्य में जुट गई है. आतंकी वादरात में हताहत हुए सभी श्रद्धालुओं को समीपवर्ती अस्‍पतालों में भेजा जा रहा है. खबर यह भी है कि श्रद्धालुओं की बस में हमला करने वाला आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और‍ रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

IMG 20240309 WA00261 1