जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के नीतिबाग कॉलोनी में 29 अप्रैल 2020 को हुई गैंगवार मामले के फरार आरोपी हरीश सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे- वन राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने बुधवार को नामंजूर कर दी. हरीश सिंह को पुलिस डेढ़ माह पूर्व बिहार के भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर शहर लायी थी. तब से वह इस मामले में जेल में बंद हैं. घटना 29 अप्रैल 2020 को रात के 11.30 बजे की हैं. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अंजनी कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. घटना में 7 लोगों को गोली लगी थी. सभी घायल अखिलेश सिंह गैंग के सदस्य शामिल थे. हमला करने वाले सभी सुधीर दुबे गैंग के लोग थे.

घटना में कारबाइन का उपयोग किया गया था. घटना में कन्हैया सिंह के कंधे पर गोली लगी थी. इसके अलावा सचिन और विक्रम को भी गोली लगी थी. घायलों में सोमनाथ, अंशू चौहान, राजकुमार और सोनू भी शामिल था. घटना की रात अखिलेश गैंग का हरीश सिंह, कन्हैया सिंह व अन्य नीतिबाग कॉलोनी में खा-पी रहे थे. इस बीच ही सुधीर दुबे का भाई राकेश दुबे ने कन्हैया से मोबाइल पर बातचीत की. इस बीच कन्हैया ने कहा कि वह ऑफिस में ही रहे हम आ रहे हैं. सफेद रंग की स्कार्पियो और इनोवा से कन्हैया सिंह व अन्य लोग वहां पहुंच गये. इस बीच सुधीर ने इसकी जानकारी अपने गिरोह के कल्लू राय, सूरज यादव व अन्य को दे दी. कन्हैया अभी कार से उतरा ही था कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी थी.

